पटना | बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई), ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीइ- 20) परीक्षा 30 नवंबर को लेगी। यह परीक्षा भारत में कानून की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों की प्रैक्टिस योग्यता की जांच के लिए होती है। एआईबीइ-20 के लिए पात्रता के अनुसार, परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित पात्रता मानदंड पूरा करना होगा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी और 5 वर्षीय एलएलबी) परीक्षा में बैठने के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है। यह परीक्षा ओपन बुक फॉर्मेट में देशभर के 50 शहरों के 140 केंद्रों पर आयोजित की जाती है। परीक्षा का समय तीन घंटे 30 मिनट होता है। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा लॉ ग्रेजुएट्स की बेसिक कानूनी जानकारी की जांच के लिए ली जाती है। उम्मीदवारों को बार काउंसिल में प्रोविजनल एनरोलमेंट के बाद दो साल के भीतर एआईबीइ पास करना अनिवार्य है।
https://ift.tt/WGlOdg2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply