सिटी रिपोर्टर | डुमरिया इमामगंज–डुमरिया मुख्य मार्ग पर मंझौली हाट बाजार के पास रविवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक एंबुलेंस और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार दो युवा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एंबुलेंस में सवार प्रसूता की जान पर भी संकट आ गया। घायलों की पहचान कोल्हुबार सलैया निवासी सुखदेव मांझी और रामचंद्र यादव के रूप में हुई। दुर्घटना में सुखदेव मांझी का पैर टूट गया, जबकि रामचंद्र यादव के सिर में गहरा जख्म आया। दोनों युवक डुमरिया–मंझौली स्थित एक होटल में काम करते हैं और रोज की तरह घर लौट रहे थे कि दुर्घटना हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया। आरोप : “रात में नशे में रहते हैं चालक” भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार सोनी ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और एंबुलेंस सेवा पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों से अक्सर शिकायत मिलती है कि कुछ एंबुलेंस चालक रात के समय नशे की हालत में ड्यूटी करते हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ती है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद चालक का फरार हो जाना साफ संकेत देता है कि कहीं न कहीं गलती उसकी तरफ थी। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी पर कठोर कार्रवाई हो। ग्रामीणों में आक्रोश, स्वास्थ्य विभाग से जांच की मांग हादसे के बाद मंझौली हाट बाजार और आसपास के क्षेत्र में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि एंबुलेंस सेवा पर निगरानी कमजोर है, कई बार वाहन खराब रहने, चालक अनुपस्थित होने, या नशे में होने जैसी शिकायतें सामने आती रही हैं। लेकिन प्रशासन ने कभी सख्त कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से पूरी घटना की जांच कराने और एंबुलेंस चालक पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
https://ift.tt/OYGbdgs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply