खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी गांव में एक नाबालिग से चाकू दिखाकर लूटपाट का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बाजार से सामान लेने जाते समय छिनैती का प्रयास इस मामले को लेकर उसरी निवासी विभा देवी ने गोगरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जब अपने बेटे कौशल कुमार को बाजार कुछ सामान लाने भेजा था, तभी रास्ते में चांदपुर दहगाना निवासी सत्यवीर कुमार नामक आरोपी ने उनके बेटे को चाकू दिखाकर उसकी सोने की चकती छीनने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी इस दौरान शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आरोपी सत्यवीर कुमार को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर गोगरी थाने पहुंचा दिया। आरोपी पर ट्रेन में भी छिनैती के मामले दर्ज थे गोगरी थाना प्रभारी तरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सत्यवीर कुमार के खिलाफ ट्रेन में भी छिनतई के पुराने मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है। आरोपी को शुक्रवार दोपहर 2 बजे जेल भेज दिया गया।
https://ift.tt/wUY2nRz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply