DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उड़ीसा के कुख्यात ‘गूगली गैंग’ का सरगना गिरफ्तार:कोरान सराय पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, कई राज्यों में वांछित

बक्सर के कोरान सराय थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम उड़ीसा के कुख्यात ‘गूगली गैंग’ के सरगना माइकल आकाश को गिरफ्तार किया। उसे एक ज्वेलरी दुकानदार से रुपए और कागजात से भरा बैग झपटकर भागने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया। जबकि उसके दो-तीन साथी फरार होने में सफल रहे। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। यह घटना शहर के ज्वेलरी कारोबारी मदन प्रसाद वर्मा की दुकान बंद करने के समय हुई। वर्मा ने लगभग 12 हजार रुपए और महत्वपूर्ण दस्तावेजों वाला बैग काउंटर पर रखा था और चाबी लेने अंदर गए थे। इसी दौरान मौका पाकर माइकल आकाश ने बैग झपटा और तेजी से भागने लगा। दुकानदार ने तुरंत शोर मचाया और उसका पीछा किया। बाइक चालू रखकर इंतजार कर रहे थे साथी पास में मौजूद डायल-112 पुलिस टीम ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत कार्रवाई की और अपराधी माइकल आकाश को दबोच लिया। घटनास्थल पर उसके साथी हाई स्पीड बाइक चालू रखकर इंतजार कर रहे थे। माइकल के पकड़े जाते ही वे मौके से फरार हो गए। कोरान सराय थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि माइकल आकाश एक शातिर अपराधी है। वह उड़ीसा, बंगाल और झारखंड में छह से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित है। कई मामलों में वह फरार चल रहा था या जमानत पर था। यह गिरोह बैग स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं के लिए कुख्यात है। बड़ी रकम के साथ चलने वाले लोगों को बनाते है निशाना पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की रणनीति पूरी तरह सुनियोजित होती है। ये ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो अकेले और बड़ी रकम के साथ चलते हैं। बैग झपटते ही हाई स्पीड बाइक से फरार हो जाना इनका तयशुदा तरीका है। जांच में पता चला है कि गिरोह के सदस्य पिछले कुछ दिनों से नावानगर इलाके में किराए पर कमरा लेकर फेरीवाले बनकर रह रहे थे ताकि उनकी पहचान छिपी रहे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उनके ठिकाने से दो बाइक और रोल गोल्ड के कई आभूषण बरामद किए हैं। फरार आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी पुलिस ने कहा कि माइकल से पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिल रही है और जल्द ही बाकी अपराधी भी सलाखों के पीछे होंगे। कोरान सराय पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है और शहरवासियों ने पुलिस की सतर्कता की सराहना की है।


https://ift.tt/be26qsM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *