इटावा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के ससुर ने परिवार के ही एक सदस्य और उसके दोस्त पर दामाद की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दामाद को बहला-फुसलाकर घर से बुलाया गया और साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फ्रेंड्स कॉलोनी के गांधीनगर निवासी 35 वर्षीय सौरभ सक्सेना पुत्र अतुल कुमार सक्सेना बीते पांच वर्षों से फिरोजाबाद जिले के विजयनगर में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। करीब सात वर्ष पूर्व सौरभ की शादी रेखा से हुई थी। उनके दो बच्चे, बेटी प्रीशा और बेटा यांश हैं। मृतक के ससुर अनिल कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम सौरभ के ही परिवार का एक युवक उनके घर आया था। उसने किसी जरूरी काम का हवाला देते हुए सौरभ को अपने साथ चलने के लिए कहा। उस समय सौरभ ने पत्नी रेखा से कहा था कि वह कुछ देर में लौट आएगा, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आया। ससुर का आरोप है कि उक्त युवक सौरभ को लगातार भड़काता था और कहता था कि तुम अपनी पत्नी के गुलाम बन गए हो, हर बात में उसकी सुनते हो। इसी बात को लेकर वह सौरभ के मन में जहर घोल रहा था। सौरभ उसके साथ कार से निकला और उसके दोस्त के साथ मिलकर उसे कानपुर ले जाया गया। शुक्रवार दोपहर ससुराल पक्ष को फोन पर सूचना मिली कि सौरभ की मौत हो गई है। फोन करने वाले युवक ने बताया कि सौरभ को महेवा सीएचसी लाया गया है। यह सुनते ही सौरभ के ससुराल और मायके दोनों जगह कोहराम मच गया। अनिल कुमार परिवार के साथ तत्काल सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पत्नी रेखा बेसुध हो गई। ससुर अनिल कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ की मौत किसी हादसे का नतीजा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। सूचना पर थाना प्रभारी विपिन मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पैनल से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/YGPjWOm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply