श्रावस्ती के इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज में लापरवाही और टांके के लिए धागा बाहर से मंगाने के आरोप पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. अशोक कुमार सिंह ने हादसे के दिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय को हटा दिया है। दरअसल यह मामला एक हफ्ते पहले हुए सड़क हादसे से जुड़ा है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया था कि इकौना CHC में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने घायल के टांके लगाने के लिए बाहर से धागा मंगाया था। हालांकि, अस्पताल अधीक्षक ने इन आरोपों को भ्रामक बताया था। अधीक्षक के बयान के बाद पीड़ित परिवार की नाराजगी बढ़ गई थी। इसके बाद बसपा, कांग्रेस और सपा के नेताओं ने परिवार से मुलाकात कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की थी।वहीं भारतीय किसान यूनियन ने भी इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की थी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर 2025 को सुबह सड़क दुर्घटना में आए मरीजों के इलाज में लापरवाही और धागा बाहर से मंगाने के प्रकरण में जांच समिति ने धागा बाहर से मंगाने और इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात स्टाफ द्वारा चिकित्सकीय दायित्वों का निर्वहन दोषपूर्ण ढंग से किए जाने की पुष्टि की है। इसके बाद, CHC इकौना के चिकित्साधिकारी डॉ. अंकित कुमार को मल्हीपुर, फार्मासिस्ट नरेंद्र पाल सिंह को गिलौला और वार्ड बॉय (चतुर्थ श्रेणी) सुरेश कुमार सिंह को सोनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।
https://ift.tt/M5xiYWC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply