शेखपुरा में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को रामाधीन कॉलेज शेखपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने ‘एड्स जागरूकता’ विषय पर एक पोस्टर कॉम्पीटीशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इससे जुड़े मिथकों को दूर करना और सुरक्षित जीवनशैली के प्रति संवेदनशील बनाना था। सुरक्षित व्यवहार, एड्स से जुड़े भ्रम और तथ्यों का दिया संदेश प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवकों सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से एचआईवी की रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार, एड्स से जुड़े भ्रम और तथ्यों, तथा एचआईवी-पॉजिटिव व्यक्तियों के प्रति सम्मान जैसे महत्वपूर्ण संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में ये रहे शामिल एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नवलता और निर्णायक मंडल के सदस्यों ने पोस्टरों का मूल्यांकन किया। निर्णायक मंडल में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार और मनोविज्ञान विभाग के डॉ. उपेंद्र कुमार शर्मा शामिल थे। मूल्यांकन संदेशों की स्पष्टता, रचनात्मकता और सामाजिक प्रभाव के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता में रिचा कुमारी ने प्रथम, उजमा सुमैया ने द्वितीय और मेहर फैजी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए बाद में कॉलेज सभागार में सफल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए। एनएसएस इकाई ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नवलता ने कहा कि विश्व एड्स दिवस हमें जागरूक रहने, जागरूकता फैलाने और सभी के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बने रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत संदेशों की गंभीरता और रचनात्मकता की सराहना की। छात्रों ने बनाए पोस्टर, नई पीढ़ी को किया जागरूकता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मो. शहाब उद्दीन ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा, “विश्व एड्स दिवस हमें याद दिलाता है कि सही जानकारी और सहानुभूति एचआईवी/एड्स के खिलाफ हमारी सबसे बड़ी ताकत है। छात्रों की ओर से बनाए गए पोस्टर यह दर्शाते हैं कि नई पीढ़ी जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।” इस कार्यक्रम में डॉ. अनुपम किशोर, डॉ. अभिषेक पांडे, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. आनंद कंदाचार्य, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, प्रोफेसर अंजनी कुमार, राजन कुमार वर्मा, गौरव कुमार और विकास कुमार सहित कई अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/sbWxiAS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply