बैकुंठपुर| हमीदपुर गांव में शनिवार की देर शाम हुए विवाद में 15 वर्षीय किशोर आदित्य कुमार घायल हो गया। बताया जाता है कि वह किसी मामूली बात को लेकर साथियों से उलझ गया था। विवाद बढ़ने पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। परिजनों ने तुरंत उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई। आदित्य को शरीर के ऊपरी हिस्से में चोटें आई हैं। घटना के बाद गांव में चर्चा तेज हो गई है और स्थानीय लोग किशोरों में बढ़ती झड़पों को चिंताजनक मान रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बैकुंठपुर| शंकरपुर गांव में शनिवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 18 वर्षीय युवक सज्जाद अचानक बिजली के करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि वह घर के बाहर लगाए गए बिजली बोर्ड के पास कोई काम कर रहा था, तभी गलती से तार के संपर्क में आकर जोरदार झटका लग गया। परिजनों और पड़ोसियों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर अस्पताल लाया जाना उसके लिए राहत की बात है। बैकुंठपुर| सिसई गांव में शनिवार की देर शाम हुए आपसी विवाद में 42 वर्षीय पूनम रानी घायल हो गईं। परिवार के सदस्यों के अनुसार पड़ोसियों से किसी घरेलू मामले को लेकर बहस हुई, जो अचानक उग्र हो गई और मारपीट शुरू हो गई। घटना के बाद घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को सामान्य बताया। गांव में इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद काफी समय से चल रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। बैकुंठपुर| सोनवलिया गांव के समीप रविवार को सड़क पर पैदल जा रहे 25 वर्षीय साहब राय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के पैर और कमर में चोटें आई हैं। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर कई बार तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/yirqhLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply