DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगारा में देवीराम की मिठाई में निकले कीड़े, वीडियो वायरल:भाई दूज पर खरीदी थी मिठाई, शिकायत पर दुकानदार बोला गलती हो जाती है

आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित प्रतिष्ठित देवीराम मिष्ठान भंडार की मिठाई में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। पंचवटी सोसाइटी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने भाई दूज के दिन मिठाई खरीदी थी। अगले दिन जब मिठाई का पैक खोला गया तो उसमें कीड़े दिखाई दिए। शिकायतकर्ता मिठाई लेकर दुकान पहुंचा, जहां मैनेजर ने जवाब दिया कि “चीनी में कभी-कभी ऐसे कीड़े निकल आते हैं, मिठाई पुरानी नहीं है।” घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिकायतकर्ता मिठाई में किड़े दिखा रहा है। वीडियो में मिठाई में कीड़े चलते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद मिठाई को लेकर शिकायतकर्ता के परिजन दुकान पहुंचे। जहां वह मिठाई को एक्सपायर सुने जा सकते हैं। जबकि दुकान का प्रबंधन मिठाई को सही बताता है। शिकायतकर्ता के अनुसार, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति — जो देवीराम के ओनर के परिवार का कोई सदस्य अग्रवाल था — उसने भी कहा कि “कभी-कभी चीनी में ऐसे कीड़े निकल आते हैं। बाकी कोई दिक्कत नहीं है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसको दुकानदार की ओर से कहा गया कि हम आपके पैसे वापस कर देते हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि इतने बड़े दुकानदार का यह कहना कि गलती हो जाती है। यह बयान खुद में गैरजिम्मेदाराना है, क्योंकि शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान से इस तरह की सफाई उम्मीद से परे है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने वीडियो इसलिए वायरल किया ताकि लोगों में जागरूकता आए और मिठाई की गुणवत्ता पर निगरानी बढ़ाई जा सके।


https://ift.tt/BxlYr4p

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *