भास्कर न्यूज |कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी गोट महथा पोखर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा बनाकर 25 वां छठ पूजनोत्सव धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस पूजनोत्सव को लेकर रामदहिन यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर सूर्य प्रकाश राय उर्फ गुड्डू को अध्यक्ष, लक्ष्मण राय को सचिव एवं सुधांशु राय को कोषाध्यक्ष बनाया गया। छठ पूजा युवा कमेटी अहियारी गोट के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राय ने बताया कि पूर्व में इस पोखर पर केवल छठ पर्व मनाया जाता था। लेकिन वर्ष 2001 से यहां संपूर्ण ग्रामीणों ने भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा बनाकर पूजा करने की परंपरा शुरू की। तब से यह पूजा यहां बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यहां सम्पूर्ण ग्रामीण सहित अहियारी गोट, मिर्जापुर, रही टोल, उसरा, निमरौली, चनुआ टोल, मधपुर, टेकटार, कनौर, तिरसठ आदि गांव के श्रद्धालु मिलजुल कर बहुत ही श्रद्धा से भगवान सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने आते है। रात भर इस जगह पर मेले के जैसा नजारा रहता है। इस वर्ष हथिया नक्षत्र में अत्यधिक बारिश होने के कारण तालाब लबालब भरा होने के कारण घाट के निर्माण में कठिनाई तो अवश्य हो रही है, फिर भी घाट बनाने का काम यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। कमेटी ने बताया कि 29 अक्टूबर की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। जिसमें लोक नृत्य झिझिया, जट जटिन आदि की मनमोहक प्रस्तुति देखने का अवसर श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।
https://ift.tt/Wk7LtfV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply