DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अहमदाबाद प्लेन क्रैश- 95% पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिला:25-25 लाख रुपए दिए, एयर इंडिया चीफ ने कहा- प्रियजनों को खोने वालों की मदद करते रहेंगे

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के 95% परिवारों को मुआवजा मिल गया है। एयर इंडिया के चीफ कैंपबेल विल्सन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को ₹25 लाख का अंतरिम मुआवजा दिया जा चुका है। वहीं, टाटा ग्रुप के ‘AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ से 70 परिवारों को एक करोड़ रुपए का अनुग्रह राशि (एक्स-ग्रेशिया) भुगतान किया गया है। 50 परिवारों का भुगतान प्रोसेस में हैं, बाकी के डॉक्यूमेंट्स पूरे होने बाकी हैं। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। सिर्फ एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा था। एयरलाइन पर मुआवजा देने से बचने का आरोप लगा था इससे पहले 3 जुलाई को पीड़ित परिवारों का केस लड़ने वाली ब्रिटेन की कानूनी फर्म स्टीवर्ट्स ने एअर इंडिया पर मुआवजा देने से बचने का आरोप लगाया था। स्टीवर्ट्स 40 से ज्यादा पीड़ित परिवारों का केस लड़ रही है। फर्म के एडवोकेट पीटर नीनन ने कहा था कि एअर इंडिया ने मुआवजा देने से पहले परिवारों से कानूनी रूप से संवेदनशील वित्तीय जानकारी मांगी, जिससे उनका हक कम हो सकता है। उधर, एअर इंडिया ने आरोपों को नकार दिया है। नीनन ने कहा कि एअर इंडिया पीड़ित परिवारों के साथ अनैतिक और अपमानजनक व्यवहार कर रही है। एअर इंडिया इस तरह से व्यवहार कर लगभग 1,050 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर सकती है। उन्होंने मामले की जांच की मांग भी की है। वहीं, उन्होंने अपने क्लाइंट्स को सलाह दी है कि वे फॉर्म न भरें और मुआवजा पाने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएं। प्लेन हादसे 270 लोगों की मौत हुई थी 12 जून को एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसी दौरान प्लेन क्रैश हो गया था। प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। विमान दुर्घटना में न केवल उसमें सवार लोगों की मौत हुई, बल्कि अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों समेत 29 लोगों की जान भी चली गई थी। क्योंकि, विमान मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया था। —————————- ये खबर भी पढ़ें… रात में डरकर उठ जाता हूं, घंटों अकेला रहता हूं:अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बचे विश्वास बोले- पत्नी, बेटे से भी बात नहीं कर पाता अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के इकलौते जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश ने कहा, ‘मैं खुद को सबसे भाग्यशाली मानता हूं, लेकिन हर दिन शारीरिक और मानसिक पीड़ा से गुजर रहा हूं।” 39 साल के विश्वास अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट के मलबे से सुरक्षित निकले थे। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/km1dn78

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *