सहरसा सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। अस्पताल परिसर से लोहे की बड़ी छड़ें ई-रिक्शा पर लादकर ले जाते हुए एक चालक को सुरक्षा गार्डों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए चालक की पहचान सहरसा नगर निगम क्षेत्र के महावीर चौक स्थित रूपवती कन्या उच्च विद्यालय के पास रहने वाले अखिलेश सिंह के रूप में हुई है। सुरक्षा कर्मियों ने ई-रिक्शा और चालक को डायल-112 पुलिस को सौंप दिया। मरीज छोड़ने आया था आरोपित चालक अखिलेश सिंह ने पुलिस को बताया कि वह किसी मरीज को अस्पताल छोड़ने आया था। वापस लौटते समय अस्पताल के ही एक सफाईकर्मी ने उसे परिसर के लोहे के सरिए को ई-रिक्शा पर लादकर बाहर ले जाने के लिए कहा था। लेकिन घटना पकड़ में आते ही वह सफाईकर्मी मौके से फरार हो गया। गार्डों ने मौके पर पकड़ा अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर संजीव कुमार ने बताया कि सुबह ड्यूटी के दौरान उन्होंने देखा कि एक ई-रिक्शा पर लोहे की छड़ लादी जा रही है। शक होने पर गार्डों ने चालक को वहीं रोककर पूछताछ की और पकड़ लिया। 112 पुलिस ने की कार्रवाई सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम सदर अस्पताल पहुंची। सहायक अवर निरीक्षक एन.के. यादव ने बताया कि लोहे का सामान चोरी करने के मामले में आरोपी चालक और ई-रिक्शा को सहरसा सदर थाना लाया जा रहा है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/o28RWju
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply