खगड़िया में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कामों के लिए जिले के अलौली प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय तिलकनगर के समर्पित शिक्षक संजय कुमार को निपुण शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पटना में आयोजित एक दिवसीय निपुण शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। मिशन निपुण बिहार के तहत शिक्षा सुधार में योगदान मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत राज्यभर में बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान को सुदृढ़ करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। संजय कुमार के विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, छात्रों में भाषा और गणना कौशल को विकसित करने, गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियों के प्रभावी उपयोग तथा सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण निर्माण जैसे नवाचारी प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया। अधिकारियों ने की प्रशंसा कार्यक्रम में निदेशक प्राथमिक शिक्षा, सह-निदेशक राज्य FLN साहिला (भा.प्र.से.) एवं अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग बिहार डॉ. बी. राजेन्द्र (भा.प्र.से.) ने संयुक्त रूप से संजय कुमार को सम्मान पत्र प्रदान किया। अधिकारियों ने उनकी प्रतिबद्धता और नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक ही राज्य में शिक्षा सुधार के वास्तविक परिवर्तनकारी वाहक हैं। जिम्मेदारियाँ और अपेक्षाएं संजय कुमार को मिशन निपुण बिहार के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने, विद्यालय स्तर पर बच्चों की सीखने की प्रगति को और सुदृढ़ करने तथा खगड़िया जिले को राज्य में अग्रणी बनाए रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उम्मीद जताई गई है कि वे अपने नेतृत्व और नवाचारी कार्यशैली के दम पर जिले को निपुणता लक्ष्य प्राप्ति में नई ऊँचाई तक पहुँचाएँगे। प्रेरणा स्रोत बनेंगे शिक्षक कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित थे। संजय कुमार को मिला यह सम्मान जिले के अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा का नया मानक बन गया है। इससे न केवल शिक्षक समुदाय में नवाचार और समर्पण की भावना को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बच्चों की सीखने की गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
https://ift.tt/C301ivL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply