अरवल में परासी थाना पुलिस ने मंगलवार को भगवानपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ जुबेर अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह जुबेर अंसारी की दूसरी गिरफ्तारी है। थाना अध्यक्ष सिराज आलम ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय थी। थाना पुलिस और LTF की संयुक्त टीम ने स्थानीय इलाके में छापेमारी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप यह गिरफ्तारी हुई। निरंतर कड़े कदम उठाए जा रहे – थाना अध्यक्ष थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अरवल मनीष कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से निरंतर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। गांव के आसपास कई संवेदनशील बिंदुओं पर पहले से ही निगरानी बढ़ाई गई थी। भगवानपुर गांव में देसी शराब की करता है बिक्री गिरफ्तार जुबेर अंसारी भगवानपुर गांव का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह भगवानपुर गांव में देसी शराब की बिक्री करता है। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और प्रकरण से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अवैध गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से थाना को देने की अपील उन्होंने स्पष्ट किया कि इलाके में अवैध शराब कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के अभियान पूरी सख्ती के साथ चलाए जाएंगे ताकि शराब माफिया पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अवैध गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से थाना को देने की अपील की है।
https://ift.tt/f3uoZbK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply