अरवल विधानसभा से 14,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज कर विधायक मनोज शर्मा एक बार फिर जिले में विकास की उम्मीदों के केंद्र बन गए हैं। इस बार चुनाव में लगभग सभी जातियों और समुदायों ने एकजुट होकर उन्हें वोट दिया, जिसके कारण जनता की अपेक्षा और जिम्मेदारियां दोनों बढ़ गई हैं। रेल, NH और बड़ा अस्पताल, अब भी अरवल को इंतजार स्थानीय ग्रामीणों का कहना है, अरवल जिला आज भी बुनियादी सुविधाओं से काफी पीछे है। यहां न तो रेल की सुविधा है, न नेशनल हाईवे का विस्तार, और न ही कोई बड़ा सरकारी अस्पताल। ग्रामीणों का मानना है कि इन सुविधाओं के बिना जिले का विकास अधूरा है। राजनीतिक अनुभव से बढ़ी उम्मीदें मनोज शर्मा राजनीतिक रूप से परिपक्व माने जाते हैं। वह इससे पहले भी एक बार विधायक रह चुके हैं। लोगों का मानना है कि उनके अनुभव का फायदा जिले के विकास कार्यों को तेजी देने में मिलेगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अधूरे पड़े सरकारी प्रोजेक्टों को गति मिलेगी और नए काम जमीन पर उतरेंगे। मंत्री पद को लेकर बढ़ने लगी चर्चा कुछ स्थानीय नेताओं का कहना है कि अरवल जिले से अब तक केवल अखिलेश शर्मा ही मंत्री बन पाए हैं, और वह भी राजद कोटे से। उनका मानना है कि यदि अरवल से मनोज शर्मा को मंत्री बनाया जाता तो जिले में विकास की रफ्तार और तेज होती। जिले में धीरे-धीरे यह मांग भी उठने लगी है कि मनोज शर्मा को मंत्री बनाया जाए, क्योंकि इस चुनाव में उन्होंने मजबूत वोट बैंक अपनी ओर खींचा है। लोगों की नजर अब कामों पर बड़े अंतर से जीत के बाद अब जनता की निगाहें विधायक मनोज शर्मा के विकासात्मक फैसलों पर टिकी हैं। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में अरवल रेलवे, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़कर नई दिशा की ओर बढ़ेगा।
https://ift.tt/exJ2BrD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply