अरवल में आयोजित समूह प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिमालय रेजिडेंशियल स्कूल, उमैराबाद की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के “मेरा युवा भारत” कार्यक्रम के तहत शिवदेनी शॉ कॉलेज खेल मैदान, कलेर में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें स्कूल की गर्ल्स कबड्डी टीम और पुरुष वॉलीबॉल टीम विजेता बनीं। कबड्डी प्रतियोगिता में हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल की छात्राओं ने शुरू से ही मजबूत पकड़ बनाए रखी। टीम ने अपनी तीव्र गति, सटीक रेड और बेहतरीन रक्षा कौशल के दम पर प्रतिद्वंद्वी टीमों को लगातार हराया। फाइनल मैच में छात्राओं ने उत्कृष्ट तालमेल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जिसके बाद गर्ल्स कबड्डी टीम को विजेता घोषित किया गया। पुरुष वॉलीबॉल टीम ने भी अपने प्रभावशाली खेल-कौशल से दर्शकों को प्रभावित किया। टीम की सर्विस, स्मैश और ब्लॉक्स ने खूब सराहना बटोरी। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन और रणनीति का बेहतरीन संतुलन दिखाया। निर्णायक सेट में टीम ने जोरदार वापसी करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की और उसे प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को संस्थान की वर्षों की खेल संस्कृति और प्रशिक्षण व्यवस्था का परिणाम बताया। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों का सहयोग ही इन उपलब्धियों का आधार है। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विजेताओं को मिला सम्मान कार्यक्रम के आयोजकों ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हिमालय रेजिडेंशियल स्कूल, उमैराबाद की दोनों टीमों की जीत ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है और युवा खिलाड़ियों को नई ऊर्जा तथा प्रेरणा प्रदान की है।
https://ift.tt/XTLENoM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply