अररिया के फारबिसगंज स्थित जीवराज पारख चौक के पास ओम एजेंसी किराना दुकान में 20 नवंबर की शाम चार हथियारबंद बदमाशों ने 8 लाख 21 हजार रुपए लूट लिए थे। बदमाशों ने दुकानदार राहुल कुमार को हथियार के बल पर धमका कर कैश लूट लिया और फरार हो गए। मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी दुकानदार राहुल कुमार के बयान पर फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 581/25 दर्ज की गई। लूट को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया। खुलासा: अंतर-जिला गैंग ने दी वारदात को अंजाम थानाध्यक्ष, निर्देशित पुलिस अधिकारियों तथा DIU टीम की संयुक्त छानबीन में तकनीकी जांच, खुफिया जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला कि लूट अंतर-जिला गिरोह ने स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर अंजाम दी थी। लाइनर की भूमिका निभाने वाला आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने लंबी जांच के बाद लूट में लाइनर (स्थानीय सूचना देने वाला) की भूमिका निभाने वाले मुख्य आरोपी नरेश मंडल (24 वर्ष), पिता स्व. जगदीश मंडल, निवासी भाग कोहलिया, थाना फारबिसगंज को गिरफ्तार कर लिया।उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पूछताछ में स्वीकार किया जुर्म पूछताछ में नरेश मंडल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और लूट में शामिल सभी स्थानीय व बाहरी अपराधियों के नाम-पते पुलिस को बताए। अन्य आरोपियों की तलाश तेज पुलिस ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरोह के सदस्यों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा। लूट की रकम की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं एसपी कार्यालय ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए अभियान सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है।
https://ift.tt/NBErVXh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply