अररिया में उत्पाद विभाग ने शराबबंदी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने ड्रोन तकनीक का उपयोग करते हुए 6,560 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया और कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गई। गिरफ्तार किए गए 15 लोगों में से 14 को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है। इन्हें जोगबनी, फुलकाहा, तेगाछिया और बनकोरा जैसे विभिन्न चेकपोस्टों से गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, जोकीहाट थाना क्षेत्र के बनकोरा गांव से धर्मेंद्र प्रसाद मंडल नामक एक व्यक्ति को 360 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। ड्रोन सर्विलांस से मिली सुचना के आधार पर कार्रवाई फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर और बेला पोठिया गांवों में उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन तकनीक का विशेष रूप से इस्तेमाल किया। ड्रोन सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर, टीम ने जंगल और खेतों में छिपाकर रखे गए अवैध शराब बनाने के सामान का पता लगाया। मौके पर 6,560 किलोग्राम जावा महुआ जब्त कर नष्ट कर दिया गया, साथ ही 140 लीटर तैयार देसी शराब भी जब्त की गई। उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने मंगलवार रात 8 बजे एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन कार्रवाइयों की जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जा रहा जेल उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
https://ift.tt/Y8DJMIx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply