DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत को जिंदा जलाने की कोशिश:महेश दास बोले- आधी रात बिस्तर पर जलती आग फेंकी, भागकर बचाई जान

अयोध्या में हनुमान गढ़ी के संत महेश दास को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। संत का कहना है कि रात 2:45 बजे आश्रम के कमरे की जाली काटकर अज्ञात लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका और भाग गए। उस वक्त मैं कमरे में ही सो रहा था। आग जैसे ही मेरे बेड तक पहुंची, मुझे गर्मी का एहसास हुआ। अचानक मेरी नींद खुली। देखा तो पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था और अंदर आग लगी थी। मैं भागकर अपनी जान बचाई और शोर मचा दिया। आवाज सुनकर शिष्य पहुंचे। आधे घंटे में पानी और बालू से आग बुझाई। तब तक कंबल और बाकी सामान जलकर राख हो चुका था। मैंने फोन करके पुलिस को बुलाया। कुछ लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं। मैं बच गया, नहीं तो मर जाता। अफसरों ने संत महेश दास से मामले की जानकारी ली। आग किसने और क्यों लगाई इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस CCTV और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर छानबीन में जुट गई है। पूरा मामला गोविंदगढ़ में आश्रम का है। घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें देखिए- संत बोले- बसंतिया पट्टी के महंत मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे
संत महेश दास ने आरोप लगाया कि बसंतिया पट्टी के महंत रामचरण दास उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उनकी सह पर हनुमानगढ़ी से निष्कासित संत लड्डू दास, मन्नू दास, मणिराम दास, ममता देवी, नीतू देवी, खुशबू और शिवानी मेरे खिलाफ आए दिन षड्यंत्र करते रहते हैं। यहां तक कि दुष्कर्म जैसे अपराध में भी मुझे फंसाने की साजिश पहले रच चुके हैं। उन्होंने कहा- बसंतिया पट्टी के महंत ने दो साल से हनुमानगढ़ी से मिलने वाली सभी सहायता बंद कर दी है। यहां तक कि दान पात्र में मिले रुपए भी ले लिए हैं, जिसमें करीब दो करोड़ रुपए की धांधली की गई है। इसकी शिकायत गद्दीनशीन महंत प्रेमदास से की थी। वसंतिया पट्टी के गद्दीनशीन महंत ने महंत रामचरण दास को फटकार भी लगाई थी, लेकिन इसके बावजूद षड्यंत्र जारी है। रंजिश के चलते आग लगने की संभावना
स्थानीय लोगों के अनुसार, महेश योगी का गद्दी को लेकर आश्रम के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। आशंका है कि यह आग उन्हीं लोगों ने लगाई है। अफसरों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। जो कोई भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसे पकड़ा जाएगा।
महेश दास 51 लाख बार कपालभाति कर चुके हैं
संत महेश दास ने बताया- मैंने 1661 घंटों में एक करोड़ 51 लाख बार कपालभाति प्राणायाम के स्ट्रोक लगाए हैं। यह रिकॉर्ड 30 और 31 अगस्त को कोडर में बनाया गया है, जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उनका दावा है कि इससे पहले किसी ने भी कपालभाति के इतने स्ट्रोक नहीं लगाए हैं। वह रोज 11 घंटे कपालभाति करते हैं। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने 5 महीने तक भोजन छोड़ दिया था और केवल फलाहार किया था। इससे पहले वह सरयू में 13,100 बार डुबकी लगा चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ———— ये भी पढ़ें- झांसी में वोटर लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम:मकान नंबर-54, 2003 में मतदान किया; पड़ोसी बोले- सिर्फ फिल्मों में देखा यूपी में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) चल रहा है। इस दौरान झांसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां वोटर लिस्ट में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम मिला है। पिता का नाम हरिवंशराय बच्चन दर्ज है। घर का नंबर-54 लिखा है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/8G65Cte

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *