अयोध्या में शनिवार शाम पुरानी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गई। युवक अपने दोस्त के साथ परिचित के यहां निमंत्रण पत्र देने गया था। वहां से दोनों बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। थोड़ी कहासुनी के बाद अचानक फायरिंग कर दी। तीन राउंड गोली चली। एक गोली युवक की जांघ और कंधे में लगी, जबकि छर्रे चेहरे में धंस गए। फायरिंग के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर लखनऊ रेफर कर दिया। भाई की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी और असलहा एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। निमंत्रण पत्र बांटकर लौट रहे थे
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के दतिया गांव निवासी संदीप मिश्रा (30) अपने दोस्त सत्यम पाठक के साथ किसी परिचित के यहां शादी का निमंत्रण पत्र देने गए थे। दोनों शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सिरसंडा मजरे पटखौली पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे एसयूवी और बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कहासुनी के दौरान बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक तीन राउंड फायर हुए। बताया जा रहा है कि पटखौली निवासी रवि पाठक ने पिस्टल से गोली चलाई, जिससे संदीप के जांघ, कंधे और चेहरे पर छर्रे लग गए। घटना के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस-फोरेंसिक टीम मौके पर, मामला दर्ज
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। भाई कुलदीप मिश्रा की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी और असलहा एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। पुरानी रंजिश बनी वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि संदीप और आरोपी रवि पाठक के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। पुलिस इसी एंगल से जांच आगे बढ़ा रही है।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल घायल संदीप मिश्रा की हालत लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में गंभीर बताई जा रही है।
https://ift.tt/9rnSaYd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply