भास्कर न्यूज| पिपराही आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी में लगे हुए शिवहर के युवाराज संगठन की बैठक प्रखंड के अम्बा दक्षिणी पंचायत के ललुआ गांव में बुधवार को हुई। जहां बड़ी संख्या में स्थानीय युवा बैठक में भाग लिए एवं युवाराज की सदस्यता ली। बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार ने की। संगठन के संस्थापक आर्यन चौहान ने कहा कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी युवाओं से झंडा उठवाने का काम करती है, लेकिन टिकट देने के समय अपने बेटे-सगे संबंधी को या पैसा लेकर टिकट देती है। लेकिन, अब ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आर्यन ने कहा कि परिवारवाद और पूंजीवाद के खात्मे की शुरुआत इसी पंचायत चुनाव से युवाराज कर रहा है। वही केंद्रीय अध्यक्ष कन्हैया यादव ने कहा कि युवाराज इस बार शिवहर लोकसभा के सभी पंचायत में चुनाव लड़ेगी। दो तिहाई से ज्यादा पद पर युवाराज की जीत होगी। वही जिलाध्यक्ष किशोर स्वप्निल ने कहा कि इस बार युवा हर पंचायत में बदलाव के मूड में है। स्थानीय नेता संतोष कुमार ने कहा कि अम्बा दक्षिणी पंचायत में स्थानीय मुखिया द्वारा कुछ भी काम नहीं किया गया है। यहां आम सभा आयोजित नहीं की जाती है। जनता बेहाल है, सड़क किचड़ से भरी हुई है और पानी निकासी के लिए नाला नहीं है। स्थानीय स्कूल की व्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बैठक में युवाराज के पंचायत अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, बजरंगी साह, विष्णु कुमार सिंह, राजा साह, राकेश कुमार गुप्ता, साहेब कुमार, सोनू ठाकुर, बिट्टू गुप्ता, रवीश बैठा, रोहित कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र यादव, जुन्ना कुमार, बदरी राय समेत दर्जनों ग्राम निवासी मौजूद थे।
https://ift.tt/JuiLkqE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply