हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शादी समारोह में छह साल की बच्ची की रहस्यमय मौत की जांच कर रही पानीपत पुलिस ने जो खुलासा किया है उसने सभी को चौंका दिया है। पुलिस के अनुसार, 34 वर्षीय पूनम नामक महिला ने न केवल बच्ची की हत्या कबूल की है, बल्कि उसने अपने ही तीन साल के बेटे सहित चार बच्चों को मारने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पूनम ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसे अपने बच्चे से अधिक आकर्षक बच्चों को मार डालने की इच्छा होती थी। उसने यह भी कहा कि उसने अपने बेटे शुभम को इसलिए मार दिया क्योंकि उसे डर था कि वह उसकी करतूत किसी को बता देगा।
हम आपको बता दें कि घटना 1 दिसंबर की बताई जा रही है। पानीपत से 15 किलोमीटर दूर नौल्था गांव में एक शादी समारोह के दौरान विधि नामक छह साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्लास्टिक टब में डूबी हुई मिली थी। परिजनों ने पहले इसे दुर्घटना समझा, पर पुलिस को मौके पर कई बातें संदिग्ध लगीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई गई। इसके बाद विधि के दादा पाल सिंह की शिकायत पर इसराना थाने में मामला दर्ज किया गया। रिपोर्टों के मुताबिक, बच्ची की तलाश के दौरान जब देर रात उसकी दादी पहली मंजिल के स्टोररूम में पहुंचीं, तो दरवाज़ा बाहर से बंद मिला। दरवाज़ा खोलकर देखा तो विधि का चेहरा पानी भरे प्लास्टिक टब में नीचे की ओर डूबा हुआ था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें: UP: शराब के नशे में दोस्तों ने ही की दोस्त की हत्या, सिर को धड़ से अलग कर दूसरे जिले में फेंका
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शादी समारोह में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ हुई। लेकिन जब पुलिस ने पीड़िता की चाची पूनम से बात की, तो उसके बयानों में कई विरोधाभास मिले। कड़ी पूछताछ में उसने न केवल विधि की हत्या स्वीकार की, बल्कि इससे पहले तीन और बच्चों को इसी तरह पानी के टब में डुबोकर मारने का खुलासा किया। उसने बताया कि जनवरी 2023 में उसने भावर गांव में अपनी ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिका को पानी की टंकी में डुबोकर मारा था। इसी तरह 2023 में ही उसने अपने 3 वर्षीय बेटे शुभम की हत्या कर दी थी क्योंकि उसे डर था कि वह यह बात बता देगा। अगस्त 2024 में सिवाह गांव में अपने मायके में उसने 6 वर्षीय कज़िन बहन जिया को टब में डुबोकर मारा था। खास बात यह है कि इन सभी मौतों को परिवार ने दुर्घटनावश डूबने की घटनाएँ मान लिया था।
हम आपको बता दें कि पूनम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका एक और 4 साल का बेटा है, जबकि पति भावर गांव में किसानी करता है। पुलिस पूनम की मानसिक स्थिति की जांच करा रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या वह किसी मनोवैज्ञानिक विकार से ग्रसित है।
https://ift.tt/DVxsvLU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply