DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अननोन लिंक पर क्लिक नहीं करने की चेतावनी:नोडल अधिकारी बोले- साइबर अपराध बढ़ रहा, बैंक डिटेल कभी भी नहीं करें शेयर

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आज राष्ट्रीय सेवा योजना और सेहत केंद्र के संयुक्त देखरेख में कार्यक्रम हुआ। इसमें जयमंगला वाहिनी की ओर से बेगूसराय के जीडी कॉलेज परिसर में साइबर क्राइम और सूखे नशे के बढ़ते खतरे को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और युवाओं को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और समाज में तेजी से फैल रहे सूखे नशे के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सेहत केंद्र के नोडल अधिकारी सह एनएसएस यूनिट-एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफरोज ने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। छात्रों को सतर्क करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात लिंक, ईमेल या मैसेज पर क्लिक नहीं करें।ओटीपी, एटीएम पिन, बैंक डिटेल या आधार संबंधी जानकारी किसी भी स्थिति में साझा नहीं करें। सबसे अधिक जरूरी है कि सोशल मीडिया पर फ्रॉड प्रोफाइल और फर्जी ऑफर्स से दूर रहें। युवा वर्ग सबसे अधिक प्रभावित सेहत केंद्र के पियर एडुकेटर सुमित कुमार और अजित कुमार ने सूखा नशा पाउडर, चरस, गांजा, नशीला इंजेक्शन, ड्रग्स व सिंथेटिक पदार्थ के खतरों पर विस्तृत जानकारी दी। बताया कि युवा वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। जिससे परिवार और समाज दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। नशा शरीर को अंदर से खत्म कर देता है। नशे की लत से मानसिक तनाव, आक्रामक व्यवहार और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं विकसित होती है।राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट-दो के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि साइबर ठगी के बढ़ते मामले युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा बन रहे हैं। यदि किसी छात्र के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। जयमंगला वाहिनी के प्रतिनिधि कुणाल ने कहा कि समाज में फैलती बुराइयों को रोकने के लिए युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा जागरूक होंगे तभी समाज सुरक्षित होगा। साइबर अपराध और नशे का फैलाव रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। जागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं जयमंगला वाहिनी के जिलाध्यक्ष महेश वत्स ने अपील किया कि समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रश्न-उत्तर सत्र में साइबर सुरक्षा और नशा के दुष्प्रभाव से जुड़े कई सवाल पूछे, जिसका व्यावहारिक समाधान बताया गया। कार्यक्रम का संचालन पियर एडुकेटर सुमित और धन्यवाद ज्ञापन जयमंगला वाहिनी के जिलाध्यक्ष महेश वत्स ने किया।


https://ift.tt/LwWKcNX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *