कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र में बेतरी और मोकरी के बीच एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव के निवासी थे और अपनी मौसी के गांव से लौट रहे थे। पहड़िया पंचायत के निर्मल सिंह ने बताया कि पहड़िया गांव निवासी चंद्रधारी कुमार अपने भाई और एक अन्य युवक के साथ मौसी के गांव बढौना से लौट रहे थे। बेतरी और मोकरी के बीच उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चंद्रधारी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया लाली यादव और अंगद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। निर्मल सिंह के अनुसार, मृतक चंद्रधारी कुमार और घायल लाली यादव दोनों बनारसी यादव का बेटा है। सड़क दुर्घटना में मौत और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल आए राम कमल सिंह यादव ने भी चंद्रधारी कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि तीनों पहड़िया गांव के निवासी थे और बाइक से अपने गांव लौटते समय यह हादसा हुआ। परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल सहायता की मांग की घटना के बाद, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल सहायता की मांग की है। निर्मल सिंह ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा, “हम मांग करते हैं कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता राशि दी जाए और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके।” अज्ञात गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
https://ift.tt/jBRg1yP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply