महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के मालेगांव में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान दिए बयान पर राज्य में सियासत तेज हो गई है। दरअसल,पवार ने एक रैली को संबोधित करते हुए वोटर्स से कहा कि अगर आपके पास वोट है, तो मेरे पास फंड है। विपक्ष ने इसे लेकर चुनाव आयोग से सवाल पूछा है। पवार ने कहा कि अगर वे उनकी पार्टी के कैंडिडेट्स को चुनेंगे तो वे शहर में फंड की कोई कमी नहीं होने देंगे, लेकिन यदि वे उन्हें रिजेक्ट करते हैं, तो वे भी रिजेक्ट करेंगे। आपके पास वोट हैं, मेरे पास फंड है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित शुक्रवार को बारामती तहसील में मालेगांव नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। पवार महाराष्ट्र की BJP–NCP–शिवसेना सरकार में वित्त मंत्री भी हैं। इन बयानों पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। फंड आम लोगों के टैक्स से आते हैं-शिवसेना (UBT) शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे ने पवार पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, फंड आम लोगों के टैक्स से आते हैं, न कि अजित पवार के घर से। अगर पवार जैसे नेता वोटर्स को धमका रहे हैं, तो चुनाव आयोग क्या कर रहा है?” नगर पंचायत चुनाव 2 दिसंबर को होने वाले हैं। पवार के नेतृत्व वाली NCP और BJP समर्थित पैनल ने मालेगांव में गठबंधन किया है। मालेगांव बारामती का वह इलाका है, जहां पवार परिवार का राजनीतिक प्रभाव लंबे समय से मौजूद है। धाराशिव में कहा था- क्या हम कंचे खेलने आए हैं 26 सितंबर को अजित पवार मराठवाड़ा के धाराशिव में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे। यहां पर उनका किसानों से बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कर्ज माफी की मांग पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं।जब एक किसान ने कर्ज माफी की मांग की तो डिप्टी सीएम ने गुस्से में कहा- ‘इसे मुख्यमंत्री बना दो! क्या तुम्हें लगता है कि हम कंचे खेलने आए हैं?’ पढ़ें पूरी खबर… ये खबर भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 13 साल की स्टूडेंट स्कूल बिल्डिंग से कूदी:पिता का आरोप- टीचर प्रताड़ित कर रहे थे; MP-दिल्ली में भी 2 बच्चों ने सुसाइड किया महाराष्ट्र के जालना में शुक्रवार को एक 13 साल की स्कूल स्टूडेंट ने अपने ही स्कूल की बिल्डिंग की छत से कूदकर जान दे दी। घटना सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स, स्टाफ और आस-पास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। मृतक छात्रा का नाम आरोही दीपक बिडलान है। वह 7वीं क्लास में पढ़ती थी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/dqZrFfM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply