आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंडर-17 प्रतियोगिता 2025-26 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को मगध प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मगध प्रमंडल के कप्तान पवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 25 ओवर में मगध टीम 10 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान पवन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, जबकि हिमांशु ने 12 और दिलखुश ने 19 रन का योगदान दिया। दरभंगा की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुराग ने 3 विकेट झटके, जबकि केशव, याकूब और शश्वत ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दरभंगा प्रमंडल ने बेहद सहज अंदाज में मैच पर कब्जा जमाया और तीन विकेट गंवाकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। दरभंगा की ओर से शाश्वत ने नाबाद 54 रनों की match-winning पारी खेली। साहिल ने 20 और ऋतिक ने 24 रन जोड़े। मगध की ओर से गेंदबाजी करते हुए निशांत, नंदन और सौरभ ने एक-एक विकेट लिया। संजय कुमार सिंह और राजीव कमल मैच ऑब्जर्वर दरभंगा प्रमंडल ने यह फाइनल मुकाबला 7 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। मैच संचालन में ऑन-फील्ड अंपायर सुभीत कुमार सिंह और सनी कुमार वर्मा रहे, जबकि थर्ड अंपायर तैय्यब हुसैन, फोर्थ अंपायर वेदप्रकाश और मैच रेफरी रवि कुमार थे। मैच ऑब्जर्वर की भूमिका संजय कुमार सिंह और राजीव कमल मिश्रा ने निभाई। स्कोरर रत्नेश नंदन और कुंदन कुमार थे, जबकि टीम लाइजनिंग की जिम्मेदारी कुमार विजय और वीडियो एनालिसिस की जिम्मेदारी राजीव कुमार सिंह ने संभाली। पुरस्कार वितरण के दौरान जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम, कला संस्कृति पदाधिकारी अनुप्रिया कुमारी और डीपीओ शिक्षा चंदन प्रभाकर ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। चयनकर्ता के रूप में धन्नजय कुमार, शैलेंद्र दीक्षित और संजय कुमार मौजूद थे। इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तेलंगाना में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। समारोह में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनीत राय, पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडेय समेत कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/RKyutgB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply