भस्कर न्यूूज | जमुई मुख्यालय से सटे सिकरिया में जेएस क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग के अंदर 16 के एक मैच में सुपर कैट ने शारदा देवी को 70 रनों से हरा दिया। पहले टॉस शारदा देवी की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।सुपर कैट ने निर्धारित 35 ओवर में से 34 ओवर खेल कर ऑल आउट होते हुए 166 रन बनाए। उसकी ओर से फैजान आलम ने 49 रन, जुनैद जिया ने 32 रन और सागर कुमार ने 14 रन बनाए। शारदा देवी की ओर से निखिल ने पांच ओवर में 27 रन देखकर तीन विकेट हासिल है।। जबकि आदित्य यादव ने पांच ओवर में 25 रन देखा तीन विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारदा देवी कभी मुकाबले में नजर नहीं आई और 21 ओवर में ऑल आउट होकर 96 रन बनाया। आर्यन कुमार ने सर्वाधिक 25 रन ,इशान ने 8 रन तथा रियान ने सात रन बनाया। सुपर कैट की ओर से पीयूष कुमार ने 6 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट, जुनैद जिया ने 6 ओवर में 15 दिन देखकर दो विकेट व 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
https://ift.tt/kJwUmhu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply