क्राइम रिपोर्टर|दरभंगा बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र में गलत गेहूं बीज वितरण के खिलाफ किसानों का अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सभी पंचायतों के किसान बारी-बारी से धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को मजबूत बना रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक बीज वितरण घोटाले की जिम्मेदारी तय नहीं होती और मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उघड़ा पंचायत समिति सदस्य गंगा प्रसाद साहू ने कहा कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी कृषि पदाधिकारी किसानों से वार्ता करने नहीं पहुंचे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है। समाजसेवी धनंजय सिंह ने कहा कि लगातार तीन दिनों से किसान परेशान हैं, लेकिन कृषि पदाधिकारी की बेरुखी जारी है। पूर्व मुखिया एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम पुकार चौधरी, रति कांत झा, नाथू माझी, पवन शर्मा, विश्वनाथ कुमार, राजीव कुमार दास, संतोष ठाकुर, राधा कृष्ण झा, महेश यादव, लक्ष्मी मांझी, लखन दास ने कहा कि जब तक गलत बीज का मुआवजा नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा।
https://ift.tt/zVSEPle
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply