DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Puja Ash Uses: पूजा की राख से चमकेगी किस्मत, मां लक्ष्मी देंगी धन का वरदान, जानें ये अचूक उपाय

अक्सर हम सभी घर के मंदिर या पूजा स्थल पर पूजा करने के दौरान दीपक जलाते हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और दीपक जलाना पूजा का एक अभिन्न हिस्सा माना जाता है। माना जाता है कि दीपक जलाए बिना पूजा पूरी नहीं मानी जाती है। इस प्रक्रिया को ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टि से भी अहम माना जाता है। दीपक की लौ ज्ञान, सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और अंधकार को दूर करने का भी प्रतीक माना जाता है।
दीपक जलाने के महत्व के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष के मुताबिक पूजा के बाद दीपक की बची राख का किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए। इस राख में कुछ अद्भुत और चमत्कारी शक्तियां मौजूद होती हैं। जिस कारण इसको कूड़े में फेंकना शुभ नहीं माना जाता है। हालांकि ज्यादातर लोग दीपक की राख को कूड़े में फेंक देते हैं। जबकि धार्मिक शास्त्रों और ज्योतिषीय मान्यताओं में यह बताया गया है कि दीपक की राख का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपकी तरक्की की राह को खोल सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि दीपक की राख से कौन से ज्योतिष उपाय करने चाहिए। जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और धन को आकर्षित किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: Astrology Tips: घर के ईशान कोण में टॉयलेट या गंदगी, झेलनी पड़ेगी भयंकर आर्थिक तंगी, जानें उपाय

ज्योतिषीय महत्व

हिंदू धर्म में पूजा के समय दीपक जलाने को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। माना जाता है कि जब हम दीपक जलाते हैं, तो उसके प्रकाश से अंधकार दूर होता है और जीवन में नकारात्मकता का नाश होता है। घर में मंदिर या फिर पूजा स्थल पर जब घी या तेल का दीपक जलाया जाता है, तो उसकी लौ से देवता प्रसन्न होते हैं। साथ ही घर का वातावरण भी पवित्र और शुद्ध होता है। दीपक भी अलग-अलग होते हैं, जैसे घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष खत्म होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। वहीं पूजा के अलावा पितरों की शांति के लिए भी दीपक जलाया जाता है।

दीपक की राख के उपाय

जब भी घर में या मंदिर में दीपक जलाएं, तो उसके बाद बची हुई राख को कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए। इस राख को साफ डिब्बे में इकट्ठा कर लें। यह डिब्बा पवित्र और साफ होना चाहिए। अगर आप इस राख को कूड़ा में फेंकती हैं, तो आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। डिब्बे में एकत्र की गई राख को हर शुक्रवार के दिन 3 लौंग और कपूर के साथ जलाना चाहिए और इससे निकलने वाले धुएं को पूरे घर में फैलने दें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
वहीं हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। ज्योतिष में बताया गया है कि शुक्रवार के दिन दीपक की राख का प्रयोग करने से विशेष रूप से धन लाभ और समृद्धि के योग बनते हैं। राख और कपूर को जलाने से जो धुआं निकलता है, वह घर की निगेटिव एनर्जी को दूर करता है। इससे घर के वास्तु और ग्रह दोष भी कम होने लगते हैं। इस उपाय को करने से घर-परिवार में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन-वृद्धि के भी अवसर मिलते हैं।


https://ift.tt/UwkNTWt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *