होटल के बाहर खड़ी पल्सर में लगी आग:बिजनौर में कुछ ही देर में जलकर राख हुई, बड़ा हादसा टला
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में मंडावर रोड स्थित एक होटल के बाहर खड़ी पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरी बाइक जलकर राख हो गई। यह घटना बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र की है। होटल के सामने खड़ी बाइक में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के काफी लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास किया बताया जा रहा है कि मोहल्ला मलकान निवासी आरिफ पुत्र अब्दुल इसी होटल में काम करता है। उसने अपनी पल्सर बाइक रोजाना की तरह होटल के सामने खड़ी की थी। कुछ ही देर बाद मोटरसाइकिल से धुआं उठने लगा और फिर आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उनकी सूझबूझ से आग को फैलने से रोका गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक लगी इस आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, बाइक में आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nHX0QC2
Leave a Reply