हैदरगढ़ में ट्रक की चपेट में आए पिता-पुत्र:पिता की मौके पर मौत, 13 वर्षीय बेटा गंभीर; जिला अस्पताल रेफर
बाराबंकी के हैदरगढ़ में देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 13 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना नगर क्षेत्र से सटे सतरही गांव के पास हुई, जब पिता-पुत्र खाना खाने जा रहे थे। मृतक की पहचान बांगरमऊ के मुंशीगंज निवासी विनोद कुमार (35) पुत्र राम स्वरूप के रूप में हुई है। वह नगर के लिल्हौरा वार्ड में रहते थे और नाचने-गाने का काम करते थे। बुधवार रात उनकी पत्नी डांस करने गई थीं, जिसके बाद विनोद अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। सतरही गांव के पास पहुंचते ही उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बेटे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ml5nTyf
Leave a Reply