हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद पहुंचे कुलपति:शैक्षणिक गुणवत्ता और नए पाठ्यक्रमों पर हुई चर्चा
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद का दौरा किया। उन्होंने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। विभागाध्यक्षों के साथ आगामी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की योजना पर चर्चा की। कुलपति ने स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के विषय पर विचार-विमर्श किया। शिक्षकों से सुझाव लेकर उन्हें बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों से संवाद में कुलपति ने नए सत्र से शुरू होने वाले स्नातकोत्तर विषयों की जानकारी दी। उन्होंने रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष जोर दिया। इससे छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कैरियर बना सकेंगे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत ने कुलपति का स्वागत किया। वरिष्ठ शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित वैश्य ने किया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply