हिंसा के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई:संभल में सत्यपाल सैनी बोले- बरेली सहित पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित
पूर्व सांसद सत्यपाल सैनी ने बरेली में हुई हालिया हिंसा पर बयान देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन है। उन्होंने जोर दिया कि प्रदेश में किसी भी हिंसात्मक घटना को सरकार बर्दाश्त नहीं करती है। सैनी ने कहा कि हिंसा फैलाने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत कानून के कठघरे में खड़ा किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा, ‘आज उनके घर में घुसकर मारा जाता है, जो समाज में अशांति फैलाते हैं।’ पूर्व सांसद शनिवार को पवांसा विकास खंड में नव-निर्मित सभागार के लोकार्पण और क्षेत्र पंचायत बैठक के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बरेली की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2014 से पहले प्रदेश में आए दिन दंगे, फसाद और गुंडागर्दी होती थी। संभल सहित पूरे प्रदेश में व्यापारी, मजदूर और गरीब लोग डर के साए में जीते थे। सैनी ने कहा कि अब प्रदेश में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। कोई भी कानून को चुनौती नहीं दे सकता और कानून व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है। अपराधियों को सख्त सजा दी जा रही है। उन्होंने इस बदलाव का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को दिया। इस अवसर पर पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए जीएसटी सुधारों की भी सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि जीएसटी ने व्यापारियों के लिए पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित की है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रेमकुमारी, जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष गंगाराम सैनी, जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a5MTDeJ
Leave a Reply