हार जीत की बाजी लगाते तीन जुआरी गिरफ्तार:नाई की मंडी पुलिस ने ताश खेलते पकड़े, जुआरियों से 10,500 की नकदी बरामद
पुलिस कमिश्नरेट आगरा के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नाई की मंडी थाना पुलिस ने 28 सितंबर को तीन जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये लोग ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम को यह सफलता चौकी डीविज़िन क्षेत्र में मिली, नालाकंसखार से तोपखाना के अंदर जाने वाले रास्ते पर ये तीनों युवक ताश खेलते पकड़े गए। आरोपियों के पास से 10,500 रुपय नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। इस मामले में थाना नाई की मंडी पर मुकदमा संख्या 69/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम: पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, उ.नि. चन्द्रपाल सिंह, उ.नि. सागर कांखड़े, उ.नि. दीपक खैवाल, हे.का. वीरज टीम में शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त और चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tLd3Gvu
Leave a Reply