हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल:अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद, आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज
हापुड़ के सिम्भावली थाना क्षेत्र में पुलिस और गोकश बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गढ़ सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में बदमाश घायल हुआ। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, एक रस्सी और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान शाहरूख पुत्र नफीस, निवासी ग्राम वैट, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। शाहरूख एक शातिर गोकश अपराधी है। उसके खिलाफ हापुड़ जनपद में हत्या के प्रयास, गौवध अधिनियम, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RnzoKDv
Leave a Reply