हापुड़ में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा संपन्न:सभी 10 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल, 72% उपस्थिति दर्ज

हापुड़ में रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जनपद के सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था की कोई सूचना नहीं मिली। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। रात लगभग 9 बजे परीक्षा की जिला प्रशासन द्वारा जानकारी साझा की गई। दो परीक्षा केन्द्र पर हुई परीक्षा हापुड़ में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई: पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चली। जिले में कुल 4536 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3278 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार, जिले में कुल उपस्थिति लगभग 72.25 प्रतिशत दर्ज की गई। प्रथम पाली में 1644 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरी पाली में 1634 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक केजी सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षार्थियों को गहन चेकिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। किसी भी केंद्र पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य संदिग्ध सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं थी। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और स्टाफ को निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए सराहा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0a7ZYqL