हापुड़ में दो समुदायों के बीच पथराव:शौच को लेकर कहासुनी के बाद तनाव, पुलिस बल तैनात

हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रुस्तमपुर गांव में दो समुदायों के बीच पथराव हुआ। यह घटना शौच करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद हुई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम कुछ लोग माता रानी की जात लगाने के बाद गांव में फेरी लगा रहे थे। इसी दौरान एक युवक शौच के लिए प्रभात फेरी से बाहर आया। दूसरे समुदाय के एक युवक ने उसे शौच करने से रोका, जिससे दोनों में कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था। हालांकि, कुछ देर बाद एक समुदाय के युवक ने अपने साथियों को बुला लिया। उन्होंने गाली-गलौज की, और विरोध करने पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एक युवक घायल हो गया। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर दोनों पक्षों के लोग वहां से फरार हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि यह आपसी कहासुनी का मामला था। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dvylixt