हापुड़ में तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर:दो घायल, दिल्ली रोड पर हादसा, सीसीटीवी फुटेज में कैद
हापुड़ की दिल्ली रोड पर सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ। सबली गेट के पास बीकानेर के समीप एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिसके बाद ई-रिक्शा एक ठेले से जा टकराई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों में चमन नामक ठेले वाला भी शामिल है। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार की तेज रफ्तार और टक्कर का पूरा दृश्य कैद हुआ है। घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति अत्यधिक तेज थी, जिसके कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0rkHD7q
Leave a Reply