हापुड़ में ‘आत्मनिर्भर भारत’ संकल्प सम्मेलन:पूर्व सांसद बोले- GST कटौती पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई गईं

हापुड़ में बुधवार को “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में “घटी GST मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार” का नारा प्रमुख रहा। वक्ताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नए युग की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को देश की आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी में कटौती से आम उपभोक्ता और व्यापारी वर्ग दोनों को राहत मिली है। जिससे व्यापार को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। जनहित और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त किया है। ‘मेक इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे अभियानों ने देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती प्रदान की है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया, ताकि यह मिशन जन-आंदोलन का रूप ले सके। कार्यक्रम के संयोजक और हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से व्यापारियों को राहत मिली है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशील नीति का परिणाम बताया। आढ़ती ने यह भी उल्लेख किया कि केंद्र सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है, जो जनहित और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं। विश्व पटल पर नई पहचान बना रहा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से भारत आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है और विश्व पटल पर नई पहचान बना रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कृष्णवीर चौधरी, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला गन्ना चैयरमेन कुणाल चौधरी, महामंत्री पुनीत गोयल, अशोक शर्मा बंदूक वाले, प्रमोद जिन्दल, सतीश चौधरी, सहदेव पंडित,गुड्डू शर्मा, अशोक बबली, विनोद गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zo1sGQK