हापुड़ में 4548 किलो कुट्टू सीज:नवरात्रि पर प्रशासन की मिलावटखोरों पर कार्रवाई
हापुड़ में नवरात्रि और दशहरा पर्व पर लोगों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को जिलेभर में बड़ा अभियान चलाया। टीम ने 9 स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर कई प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए। सबसे बड़ी कार्रवाई अनवरपुर स्थित वृंदावन कोल्ड स्टोरेज पर हुई। यहां से टीम ने कुट्टू का आटा का नमूना लेने के साथ ही 90 कट्टे कुट्टू (प्रत्येक 50 किलो) और 1 कट्टा कुडू (48 किलो) समेत कुल 4548 किलो सामग्री सीज कर दी। इसकी कीमत करीब 3.21 लाख रुपये आंकी गई। इसके अलावा, बाबूगढ़ स्थित प्रतिष्ठान से कुट्टू का आटा और समा का चावल, गढ़मुक्तेश्वर की गोल्डन कन्फैक्शनरी से बर्फी, चौधरी आमिर किराना स्टोर से कुट्टू का आटा, गुरु किराना स्टोर से कुड्डू की गिरी, आशीष कुमार के प्रतिष्ठान से किशमिश, सचिन किराना स्टोर से मूंगफली दाना और सिंघल जनरल स्टोर से व्रत की नमकीन के नमूने लिए गए। वहीं बहादुरगढ़ के अब्दुल रहमान किराना स्टोर से देशी घी का नमूना जांच को भेजा गया। सभी नमूनों को सील कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार समेत आर.पी. गुप्ता, आर.पी. गंगवार, सोवेन्द्र सिंह पंघाल, प्रियंक श्रीवास्तव और सहरिश सादात शामिल रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply