हापुड़ में 180 लीटर सरसों तेल जब्त:हापुड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, सेंधा नमक के भी नमूने लिए

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार की शाम को जिले में मिलावटखोरी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया। टीम ने अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 3 नमूने लिए। फिलहाल कार्यवाही जारी थी। टीम ने एम/एस यूनिक फूड्स फर्म, कोटला मेवातियान, हापुड़ से सरसों का तेल और सेंधा नमक के नमूने लिए गए। निरीक्षण में फर्म पर रखे 180 लीटर सरसों के तेल को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 32,400 रूपए है। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही तेल और नमक की गुणवत्ता की पुष्टि हो सकेगी। यदि नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए, तो फर्म संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर इसी अभियान के तहत, विभाग की टीम ने मोदीनगर रोड, पिलखुवा स्थित गुलजार अहमद निवासी ग्राम नाहली, गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना भी लिया। अधिकारियों ने बताया कि पनीर का यह नमूना भी शुद्धता की पुष्टि के लिए जांच हेतु भेजा गया है। सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने जानकारी दी कि त्योहारों के मौसम में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर विभाग विशेष रूप से सतर्क है। मिलावटखोरी और नकली उत्पाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि यदि उन्हें किसी खाद्य सामग्री में गड़बड़ी या मिलावट की आशंका हो, तो तुरंत विभाग को सूचित करें। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uJYmSAT