हाथरस में विजयादशमी पर रावण के पुतला का दहन:पॉलीटेक्निक मैदान में राम के अग्निबाण से जला पुतला, हजारों लोगों की भीड़ रही मौजूद

हाथरस में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के आगरा रोड स्थित एमजी पॉलीटेक्निक के मैदान में गुरुवार की रात्रि में रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम के स्वरूप ने रावण की नाभि पर अग्निबाण चलाया, जिसके बाद प्रतीकात्मक रावण धू-धूकर जल उठा। रावण दहन देखने के लिए मैदान में भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर से ही लोग जुटना शुरू हो गए थे। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली थी और सुबह 8 बजे से ही आगरा रोड का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। देहात क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे थे। इस बार एमजी पॉलीटेक्निक के मैदान में बरसात के कारण जलभराव हो गया था। इसे देखते हुए चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई थी और भीड़ को पुतले के पास आने से रोका गया। राम, लक्ष्मण के स्वरूप और अन्य झांकियों को दूसरे रास्ते से मैदान में लाया गया। काली मां के स्वरूप, हनुमान जी और वानर सेना भी पॉलीटेक्निक मैदान पहुंची। वहां काफी देर तक युद्धलीला का मंचन किया गया। इसके बाद भगवान श्रीराम के स्वरूप ने रावण की नाभि को निशाना बनाते हुए अग्निबाण छोड़ा। आगरा रोड पर काफी देर तक लग रहा जाम अग्निबाण लगते ही कुछ ही देर में रावण का पुतला धू-धूकर जलने लगा और आतिशबाजी भी चलाई गई। पूरा माहौल “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा। कुछ ही देर में रावण का पुतला धराशायी होकर नीचे गिर गया। इस अवसर पर रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अविन शर्मा, भोला पहलवान सहित कई आयोजक मौजूद थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा, जिसे भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रावण दहन के बाद आगरा रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। देखें फोटो…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/twb8I34