हाटा के स्कूल से 54 हजार नकद और बैटरी चोरी:कमरे का ताला तोड़कर घुसा चोर, सीसीटीवी में हुआ कैद
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली तितला भैरव चौराहे स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में गुरुवार रात चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। वारदात का वीडियो स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक चोर कमरे का ताला तोड़ता हुआ अंदर प्रवेश करता है। चोरी करने के बाद वह जाते-जाते सीसी कैमरा भी तोड़ देता है ताकि उसकी पहचान न हो सके। बताया जा रहा है कि चोर करीब ₹54,400 नकद और विद्यालय के जनरेटर की बैटरी लेकर फरार हो गया। विद्यालय के एकाउंटेंट सोनू यादव ने बताया कि चोरी उनके ही कमरे में हुई है। चोर बैग में रखे ₹4,000 नगद, विद्यालय की फीस के ₹50,400, उनका पर्स, जूते और कपड़े तक ले गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी सुकरौली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान में जुटी है। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर थाने में तहरीर दी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है। हालांकि चौकी इंचार्ज का कहना है कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए रवाना कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत सुकरौली में दर्जनों विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से कई स्कूल कस्बे से बाहर सुनसान इलाकों में बने हैं। करोड़ों रुपए की लागत से तैयार इन विद्यालयों में चौकीदार या सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था नहीं होती, जिससे चोरों को मौका मिल जाता है। इससे पहले भी सुकरौली क्षेत्र के कुछ प्राथमिक विद्यालयों से किचन का सामान और खाद्य सामग्री चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tI03W1U
Leave a Reply