हाईवे पर सड़क पार करते समय बुजुर्ग की मौत:जसवंतनगर में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, आरोपी चालक फरार
जसवंतनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम नागरी निवासी रामनारायण पुत्र बनवारी लाल के रूप में हुई है। घटना जौनई चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामनारायण घर से निकलकर जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर गए। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के अनुसार, सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक आशीष कुमार मौके पर पहुंचे। एनएचआई एम्बुलेंस से घायल बुजुर्ग को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। केंद्र अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के तीन पुत्र हैं। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply