हाईवे निर्माण से रास्ता बंद, ग्रामीणों का प्रदर्शन:कासगंज में पुलिया की मांग, 3 किमी घूमकर जाना होगा

कासगंज जिले के धन्तोरिया, नगला कल्लू और कोटरा गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को नेशनल हाईवे के निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपने गांव को कासगंज से जोड़ने वाली सड़क बंद किए जाने पर आपत्ति जताई और अधिकारियों से इस स्थान पर एक पुलिया या छोटा पुल बनाने की मांग की। धनतोरिया गांव के ग्रामीण प्रवेश कुमार और बाला देवी के अनुसार, मथुरा-बरेली मार्ग पर नेशनल हाईवे उनकी मुख्य डामर सड़क को काटता है। यह सड़क धन्तोरिया, नगला कल्लू, कोटरा और अन्य बस्तियों के लोगों के लिए कासगंज आने-जाने का एकमात्र रास्ता है। इस सड़क के बंद होने से तीनों गांवों के लगभग 5 हजार लोगों को परेशानी होगी। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने से उन्हें और उनके बच्चों को स्कूल, कॉलेज या अन्य कार्यों के लिए कासगंज पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्हें आशंका है कि बच्चों को भारी वाहनों वाले रास्तों से गुजरना पड़ेगा, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा। ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारियों से अनुरोध किया है कि नेशनल हाईवे पर एक पुलिया या छोटा पुल बनवाया जाए। इससे गांव के लोगों और बच्चों को कासगंज आने-जाने में सुविधा होगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mT1BgIz