हरदोई में सेंध लगाकर, एक लाख नकदी और जेवरात चोरी:लुकमानपुर गांव में वारदात, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के लुकमानपुर गांव में बीती रात चोरों ने नकब लगाकर एक घर से एक लाख रुपए नकद और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। गांव निवासी वेद प्रकाश अवस्थी के घर में यह चोरी हुई। उन्होंने हाल ही में लोन के माध्यम से रुपए निकाले थे। चोरों ने दीवार में नकब लगाकर घर में प्रवेश किया और नकद रुपए व जेवरात चुरा लिए। सुबह परिजनों ने घर का सामान बिखरा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पीड़ित वेद प्रकाश अवस्थी ने बताया कि चोरी हुए रुपए और जेवरात उनके परिवार के लिए महत्वपूर्ण थे। इस घटना के बाद पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शाहाबाद थाने के दरोगा ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। हरदोई पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को इस मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AyNpPJL