हरदोई में सड़क हादसे में छात्रा की मौत:रोडवेज बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

शाहजहांपुर के पुवायां में एक सड़क दुर्घटना में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक छात्रा की पहचान गांव बेहटा संवात निवासी अनुष्का के रूप में हुई है, जो श्रीप्रकाश मिश्रा की बेटी थी। अनुष्का राना पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। यह हादसा उस समय हुआ जब अनुष्का स्कूल से घर लौट रही थी। सुखबीर एग्रो एनर्जी के पास रोडवेज बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lIrWepi