हरदोई में युवक ने मां-बहन पर हसिया से हमला किया:मानसिक अवसाद में बेटे का हमला, झगड़े के दौरान गुस्से में किया वार
हरदोई जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के भोलपुरवा गांव में एक बेटे ने मानसिक अवसाद के चलते अपनी मां और बहन पर हसिया से हमला कर दिया। हमले में 60 वर्षीय मां की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। भोलपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय अमित शुक्रवार देर रात किसी बात को लेकर अपनी 60 वर्षीय मां रामरती पत्नी रामरतन और बहन संगीता से झगड़ पड़ा। विवाद बढ़ने पर अमित ने गुस्से में आकर हसिया से दोनों पर वार कर दिया। हमले में मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रामरती को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रामरती ने दम तोड़ दिया, जबकि संगीता का उपचार जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अजीत चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अमित पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में चल रहा था और उसका इलाज भी कराया जा रहा था। इसी मानसिक स्थिति के कारण उसने यह वारदात की। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vn8yTiF
Leave a Reply