हरदोई में युवक का अर्द्धनग्न शव मिला:परिजन हत्या का आरोप लगा रहे, पुलिस जांच में जुटी
हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक 28 वर्षीय युवक का अर्द्धनग्न शव मिला है। बुधवार को मृतक की पहचान कछौना नगर के ठाकुरगंज पतसेनी निवासी सुमित के रूप में हुई है, जो संडीला की एक पेंट कंपनी में सुपरवाइजर थे। पुलिस इसे वाहन दुर्घटना मान रही है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुमित मंगलवार शाम अपने दोस्त राहुल की पत्नी से मिलने कछौना चौराहे के पास एक निजी अस्पताल जा रहे थे। राहुल ने उन्हें अस्पताल बुलाया था। सुमित अपनी बाइक से घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिवार ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह सुमित के भाई अमित ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दौरान, सुमित के बहनोई विवेक को सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पड़े एक शव की तस्वीर मिली, जिसकी पहचान सुमित के रूप में हुई। शव लखनऊ–पलिया राजमार्ग स्थित नानकगंज झाला के पास एक कार शोरूम के सामने बरामद हुआ। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। बुधवार शाम पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि सुमित किसी वाहन में फंसकर लगभग 50 मीटर तक घिसट गए होंगे, जिससे उनकी मौत हुई। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि सुमित की हत्या कर शव को सड़क पर फेंका गया है। सुमित की बाइक अस्पताल के पास से और उनका मोबाइल भवानीपुर गांव से बरामद हुआ है। बाइक की डिग्गी में दूध की बोतल मिली, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह अस्पताल के लिए दूध लेने गए थे। देहात कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oKxnqPE
Leave a Reply