हरदोई में चोरी की वारदात:पाली में दो घरों से नगदी व जेवरात चोरी, लाखों का सामान पार

हरदोई। पाली कस्बे में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इन घटनाओं से गांव में दहशत फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। पाली के हजारी की मड़ैया निवासी धीरेंद्र के अनुसार घर से सटी उनकी छोटी सी परचून की दुकान है। परिवार के साथ सोने के बाद जब वह नीचे आए तो देखा कि कमरे और दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। दुकान के गल्ले से तीस हजार की नकदी और कमरे में रखे बक्से से सोने की जंजीर, झाले की जोड़ी, पैंडल, मांग बेदी, दो जोड़ी पायल, बिछुआ और कान के कुंडल चोरी हो चुके थे। अनुमान है कि चोर रात में दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। वहीं, गांव निवासी प्रमोद के घर से भी चोरों ने चार हजार रुपये नकद और एक जोड़ी पायल चुरा ली। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है।
थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि घटनाएं संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LP94qEC